SAIYAARA देखने के बाद कानपुर में युवक ने लगाई फांसी

तलाकशुदा महिला के साथ लिव-इन में रहता था
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में सैयारा मूवी देखने के बाद सुसाइड का मामला सामने आया है। शहर के काकादेव इलाके में गुरुवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 24 वर्षीय लखन शुक्ला के रूप में हुई है। लखन पिछले दो महीने से एक तलाकशुदा महिला गुनगुन के साथ लिव-इन में रह रहा था। युवक के परिजनों ने महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए रावतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों और मृतक के परिजनों के मुताबिक, दोनों बुधवार को ‘सैयारा’ फिल्म देखने गए थे। फिल्म देखने के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था।
बताया गया कि गुनगुन फिल्म को अपनी प्रेम कहानी से जोड़कर देख रही थी, जिससे लखन असहज हो गया था। इसी विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि अगले ही दिन आत्महत्या जैसी घटना घट गई। घटना की जानकारी मिलते ही रावतपुर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। युवक की आत्महत्या वाले कमरे की जांच की। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृतक के परिजनों के आरोपों के बाद मामला संदिग्ध होता जा रहा है। रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि हमने घटनास्थल की गहन जांच की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी।