देश-विदेश

रूसी विमान हवा में लापता, चीन सीमा के पास टूटा संपर्क

मास्को : 50 यात्रियों को लेकर जा रहे एक रूसी विमान के लापता होने की खबर है। रूस के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि रूसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से संपर्क पूर्वी अमूर क्षेत्र में टूटा। यह इलाका रूस और चीन की सीमा पर स्थित है। लापता विमान साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइंस का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंगारा एयरलाइंस का विमान अमूर क्षेत्र के टाइंडा जा रहा था। विमान में 43 यात्री, जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं और क्रू के छह सदस्य सवार हैं। स्थानीय गवर्नर वेसिली ओरलोव ने टेलीग्राम पर साझा एक पोस्ट में बताया कि विमान की तलाश की जा रही है। जिस वक्त विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटा, उस वक्त विमान अपने गंतव्य स्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था।

Related Articles

Back to top button