उत्तर प्रदेशराज्य

संस्कृत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्रा सम्मानित

वाराणसी : संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जनपद के मरुई गांव स्थित आदर्श शंकर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्रा को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी जगदानंद झा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने व संस्कृत के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षकों को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाता है। श्री मिश्र द्वारा संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जनपद व प्रदेश स्तर पर व्यापक कार्य किया जा रहा है।

प्रमोद मिश्र मूल रूप से आदर्श शंकर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मरूई में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है तथा जनपद के ही हनुमत संस्कृत माध्यमिक विद्यालय चौकाघाट व जनता संस्कृत विद्यालय, छित्तूपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद की जिम्मेदारी भी निभा रहे है। श्री मिश्र संस्कृत और संस्कृति के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं जिसके लिए संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव द्वारा प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्र को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button