बिना अनुमति पदयात्रा निकाली, अजय राय समेत 10 पर एफआईआर

वाराणसी : शहर के इंग्लिशिया लाइन तिराहे पर विरोध प्रदर्शन समेत यातायात बाधित करने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष समेत 10 के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी विकल शाण्डिल्य की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया की प्रदेश कांगेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, धर्मेन्द्र तिवारी, फसाहत हुसैन, प्रमोद पाण्डेय, गुलशन अली, शतनाम सिंह, अशोक कुमार सिंह, अकील अन्सारी व 50 लोगों ने सार्वजनिक मार्ग को पूर्ण रूप से बाधित कर नारेबाजी करते हुए इंग्लिसिया लाइन से साजन तिराहे के तरफ बढ रहे थे। इनके इस कृत्य से जाम में एंबुलेंस और रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड पर आने जाने वाले व्यक्ति अनावश्यक रुप से फंस गए। सार्वजनिक मार्ग यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई। अजय राय और उनके साथियो द्वारा बिना किसी अनुमति के सार्वजनिक मार्ग पर जुलुस निकालकर लोक व्यवस्था को बाधित किया गया है।