उत्तर प्रदेशराज्य

IIT बीएचयू के छात्रों के नहाते हुए मिले वीडियो, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल जब्त

वाराणसी : आईआईटी बीएचयू के हॉस्टल की 8वीं, 9वीं और 10वीं मंजिल के कमरों के बाथरूम में फोन लगाए फिर वीडियो रिकॉर्ड किए गए। इसकी जानकारी मिलते ही छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। आईआईटी बीएचयू के एक छात्र के मोबाइल फोन में छात्रों के नहाने के वीडियो मिले हैं। आईआईटी प्रशासन ने आरोपी छात्र को पकड़ा और उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। इस वारदात से नाराज आईआईटी के छात्र मंगलवार की देर रात लंका थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। लंका थाने की पुलिस को तहरीर भी दी है। आईआईटी प्रशासन से लिखित शिकायत भी की गई है। आईआईटी प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी। छात्रों के मुताबिक आरोपी ने बाथरूम में फोन लगाए और नहाने के वीडियो रिकॉर्ड किए।

आईआईटी बीएचयू के छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप में मंगलवार को इस मामले में बहस चल रही थी। एक छात्र ने लिखा कि पीसी रे हॉस्टल में एक छात्र के मोबाइल फोन में लड़कों के नहाने के वीडियो मिले हैं। ये सारे वीडियो हॉस्टल के आठवें, नौवें और 10वें तल के कमरों के बाथरूम में कैमरे लगाकर रिकॉर्ड किए गए। इन वीडियो को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया या नहीं, ये अभी जांच का विषय है लेकिन आईआईटी प्रशासन की ओर से आरोपी का मोबाइल फोन और सारे वीडियो जब्त कर लिए गए हैं। बाकी के अपडेट दिए जाएंगे। आईआईटी प्रशासन से जो लिखित शिकायत की गई है उसमें 15 वीडियो मिलने का जिक्र है।

इस मामले के बाहर आते ही आईआईटी बीएचयू कैंपस में हलचल मच गई। लड़कों में वीडियो वायरल होने का भय बैठ गया। इसकी जानकारी मिलते ही आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम हॉस्टल के बाहर पहुंच गई। आरोपी छात्र की पहचान भी की गई। इसकी सूचना मिलते ही छात्र अधिष्ठाता ने स्टूडेंट डिसीप्लनेरी एंड पनिशमेंट कमेटी की आपातकाल बैठक बुलाई। जिमखाना के कमेटी रुम में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सभी सदस्यों, हेड या उनके नॉमिनी, चीफ प्रॉक्टर या उनके प्रतिनिधि, एडमिन वार्डेन को भी ईमेल भेजकर बैठक में बुलाई गई। इस बैठक का एजेंडा पीसी रे हॉस्टल में एक छात्र द्वारा सुरक्षा और निजता का हनन करने का मामला शामिल रहा।

11 मंजिल के पीसी रे हॉस्टल में 577 कमरे
आईआईटी बीएचयू में 11 मंजिल के पीसी रे हॉस्टल में 577 कमरे हैं। इसमें छात्रों की पढ़ाई से लेकर खेल तक की सुविधाएं हैं। मॉल की तरह से कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराईं गईं हैं। यहां पर छात्र और छात्राओं के लिए जो सुविधाएं हैं, वह पूरे कैंपस में कहीं नहीं। इस बाबत आईआईटी बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो संजय सिंह ने बताया कि लड़कों ने कुछ हरकतें की हैं। लेकिन पूरा मामला अभी स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है। इसके बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।

Related Articles

Back to top button