उत्तर प्रदेशराज्य

बदायूं रोडवेज बस स्टेशन पर ओआरएस कार्नर का शुभारम्भ

डायरिया के प्रति जनजागरूकता में बनेगा मददगार, पीएसआई इंडिया व केनव्यू स्टॉप डायरिया कैम्पेन में कर रहे सहयोग

बदायूं : जनपद में आगामी 31 जुलाई तक चलने वाले डायरिया रोको अभियान के अंतर्गत रोडवेज बस स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में ओआरएस कार्नर की स्थापना की गयी है, जिसका उद्घाटन बुधवार को केंद्र प्रभारी रोडवेज बस स्टैंड बदायूं असद कदीर ने किया। इस मौके पर केंद्र प्रभारी असद कदीर ने कहा कि भीषण गर्मी और बारिश के दौरान डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं। डायरिया का सही इलाज ओआरएस का घोल और जिंक के टेबलेट हैं, जिन्हें उम्र के अनुसार निश्चित अवधि तक लेना बहुत जरूरी होता है। इसके प्रति जागरूकता के लिए जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक डायरिया रोको अभियान चलाया जा रहा है।

डायरिया रोको अभियान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू भी ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के तहत सहयोग प्रदान कर रहे हैं। अभियान की इस साल की थीम- “डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान” तय की गयी है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में डायरिया की रोकथाम, ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रभावी संचालन एवं अधिक से अधिक जनसामान्य तक स्वास्थ्य सन्देश पहुंचाने के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर ओआरएस व जिंक कार्नर स्थापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बस स्टेशन परिसर के प्रमुख स्थान पर यह कार्नर स्थापित किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बारे में जागरूक हो सकें। इस मौके पर राजीव सक्सेना, एआरएम राजेश पाठक, विपुल पाराशरी (डिपो प्रभारी) तथा पीएसआई इंडिया से शशांक दुबे और दानिश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button