श्रीराम के जीवन और लीलाओं को समझने का मिलेगा अनोखा मौका

डिजिटल म्यूजियम में श्रीराम की गाथा को करीब से जान सकेंगे भक्त
अयोध्या : रामनगरी में अब भक्त सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल राम कथा म्यूजियम में भी प्रभु श्रीराम की लीलाओं और हनुमानजी की 7D डॉक्यूमेंट्री का दर्शन कर सकेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट दिल्ली के प्रधानमंत्री म्यूजियम की तर्ज पर इस म्यूजियम का निर्माण करवा रहा है. राम नगरी अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है.

अब यहां सिर्फ श्रीराम मंदिर के दर्शन-पूजन ही नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम के जीवन और लीलाओं को समझने का अनोखा मौका भी मिलेगा. दरअसल, अयोध्या में प्रधानमंत्री म्यूजियम (दिल्ली) की तर्ज पर एक भव्य राम कथा संग्रहालय बनने जा रहा है, जहां भक्त डिजिटल तकनीक के जरिए प्रभु श्रीराम की गाथा को करीब से जान सकेंगे.

राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या में स्थित अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय को सरकार से लीज पर लिया है. अब इस परिसर में ही नया म्यूजियम विकसित किया जा रहा है, जहां 20 डिजिटल गैलरी बनाई जाएंगी. इन गैलरियों में प्रभु श्रीराम की लीलाओं को 10-10 मिनट के एपिसोड के जरिए दिखाया जाएगा.