ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से प्रोन्नति के निर्देश

लखनऊ : वर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य किया जाए। खाली पदों को भरा जाए और लंबित पदोन्नति जल्द से जल्द की जाए। गोयल शुक्रवार को विभाग की समीक्षा कर रहे थे। डॉ. गोयल ने निर्देश दिया कि प्रोन्नति से भरे जाने वाले पदों को शीघ्र भरा जाए। ताकि, योग्य अधिकारियों को कार्य का अवसर प्राप्त हो तथा उनका मानसिक उत्पीड़न न हो। कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय आख्या समय से पूरी करके भेजी जाए। इनकी अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही है, उसे भी शीघ्र निर्णय लेकर समाप्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंताओं के पद जहां पर रिक्त हैं और आवश्यकता है, वहां सीनियर एवं योग्य अधिशासी अभियंताओं को चार्ज दिया जाए। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पद खाली न रहें। उन्होंने खराब प्रदर्शन वाले लाइन मैन को बर्खास्त करने का भी निर्देश दिया है। निर्देश दिया कि जो आउटसोर्स कंपनियां शत-प्रतिशत अपने संविदा कर्मियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिये एप पर पंजीयन नहीं कराती हैं, उन्हें कमीशन का भुगतान न किया जाए। जिन उपभोक्ताओं का भुगतान का इतिहास सही है, उनका बकाया में कनेक्शन काटने से पहले चेतावनी दी जाए।