देश-विदेश

मोदी कैबिनेट के बड़े फैसले, 3.5 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार

स्पोर्ट्स पॉलिसी पर भी लगी मुहर

नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को तीन महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों को मंजूरी दी जो देश के रोजगार, इनोवेशन और खेल क्षेत्र को नई दिशा देंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि सरकार ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना को हरी झंडी दी है, जिससे आने वाले वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन की संभावना है. यह योजना निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार को प्रोत्साहित करेगी. इसके अलावा, कैबिनेट ने 1 लाख करोड़ के कॉर्पस वाली अनुसंधान एवं विकास तथा नवाचार योजना को भी मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य रणनीतिक और उभरते क्षेत्रों में स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देना है.

तीसरे फैसले में, कैबिनेट ने खेल भारत नीति 2025 को स्वीकृति दी, जो राष्ट्रीय खेल नीति 2021 की जगह लेगी. यह नीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप होगी. वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री ने बीते 11 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को सहेजने पर विशेष ध्यान दिया है. यह नीति उसी सोच का विस्तार है. आइए इन फैसलों के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं.

Related Articles

Back to top button