देश-विदेश
Hedarabad में केमिकल टैंकर में भीषण धमाका, 10 लोगों की गई जान

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है जिसमें कम से कम 10 लोगों की दुखद मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में कई घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। दमकल कर्मी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में आग अभी भी भड़की हुई है जिसके कारण बचाव अभियान जारी है। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है जहाँ उन्हें चिकित्सा सहायता दी जा रही है।