कोलकाता में फिर गैंगरेप से सनसनी, अब लॉ स्टूडेंट बनी शिकार

पूर्व छात्र और टीएमसी मेंबर की करतूत से सनसनी
कोलकाता : आरजी कर में महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या का मामला अभी जेहन से मिटा भी नहीं था कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ गई. महानगर के सब-अर्बन एरिया में लॉ की एक छात्रा के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. इस जघन्य कांड में एक पूर्व छात्र और कॉलेज के दो कर्मचारियों के शामिल होने की बात कही जार रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस वीभत्स घटना में सत्तारूढ़ टीएमसी के एक मेंबर के भी इस घटना में संलिप्त होने का आरोप है. लॉ स्टूडेंट के साथ गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. अब एक बार फिर से छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है.
लॉ स्टूडेंट के साथ 25 जून को गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. स्थानीय पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इनकी पहचान मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और परमीत मुखोपाध्याय के तौर पर की गई है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि मनोजीत और जैब अहमद को 26 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था. इन्हें कोलकाता-42 क्षेत्र में स्थित सिद्धार्थ शंकर रॉय शिशु उद्यान (तालबगान क्रॉसिंग के पास) के सामने से पकड़ा गया था. इसके बाद परमीत को 27 जून को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और मामले में छानबीन की जा रही है.