देश-विदेश

अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ की आवाज, साइबर फ्रॉड कैंपेन वाली कॉलर ट्यून हटेगी

नई दिल्ली : बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आवाज अब फोन पर सुनाई नहीं देगी. रिपोर्ट्स हैं कि सरकार ने ये डिसाइड किया है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए देशवासियों को जागरुक करने के लिए जो कॉलर ट्यून लगी हुई थी उसे अब हटा दिया जाएगा. 26 जून यानी आज से ही वो कॉलर ट्यून हटा दी जाएगी. कॉलर ट्यून केंद्र सरकार के जागरूकता अभियान का हिस्सा थी. इसमें जब भी कोई किसी को फोन करता तो अमिताभ बच्चन की आवाज में एक प्री-रिकॉर्डेड मैसेज बजाता था इस कॉलर ट्यून का उद्देश्य लोगों को बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों के बारे में सचेत करना था.

बता दें कि इस कॉलर ट्यून की वजह से अमिताभ को कई बार ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. लोग उन्हें ये हटाने के लिए भी बोलते थे. हाल में एक यूजर ने अमिताभ से कहा था- फोन पर बोलना बंद करो तो इस पर अमिताभ ने जवाब भी दिया था. अमिताभ ने कहा था- सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा था सो किया. बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो यूजर्स के सवालों का जवाब भी देते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर बेटे अभिषेक की तारीफ करते हैं. तो ऐसे में एक यूजर ने कहा था कि वो अपनी घर की लेडीज जैसे ऐश्वर्या, जया और श्वेता की तारीफ पब्लिक में क्यों नहीं करते तो अमिताभ ने इसका जवाब दिया था.

Related Articles

Back to top button