मुख्य समाचारविदेश
राजनीतिक संकट के बीच नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने बुलाई आपात बैठक

कठमांडू। नेपाल में सियासी उठापटक के बीच पीएम केपी शर्मा ओली ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। केपी शर्मा ओली ने ये बैठक कठमांडू स्थित अपने घर पर बुलाई है। इसके बाद वह देश को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो इस दौरान ओली देश की मौजूदा स्थिति को लेकर बात करेंगे।
बता दें कि, नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की ओर से 20 दिसंबर को पीएम केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर निचले सदन को भंग कर दिया गया था। इसके बाद से ही देश में राजनीतिक संकट बरकरार है। संसद को भंग करने के बाद, ओली ने 30 अप्रैल और दस मई 2021 को भी चुनाव प्रस्तावित किए।
