स्पोर्ट्स
IND VS ENG : दूसरे दिन इंग्लैंड ने आठ विकेट पर बनाए 555 रन
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी है। पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन था। शुरूआत में ऐसा लग रहा था कि भारत आज इंग्लैंड को आल आउट कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शनिवार 6 फरवरी को दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जो रूट के दोहरे शतक के दम पर 8 विकेट पर 555 रन बनाए।
खेल खत्म होने के समय डॉम बेस 26 जबकि जैक लीच 6 रन बनाकर खेल रहे थे। रूट की 377 गेंद में 218 रन की मैराथन पारी का अंत बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने पगबाधा आउट कर किया।
इसके साथ ही उन्होंने हमवतन एलिस्टेयर कुक, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और भारत के राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली, जिनके नाम इतने ही दोहरे शतक हैं। रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
