कारोबारमुख्य समाचारराज्य
स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेज परिसर में अभियंता दिवस समारोह का आयोजन

टाटा मोटर्स परिसर में एअर–ओ-बाइक का प्रदर्शन
लखनऊ : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज, लखनऊ ने 53वाँ अभियंता दिवस स्कूल प्रांगण मे बडे उत्साह से मनाया। भारतरत्न से सम्मानित सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के 160वें जन्मदिवस पर महानिदेशक–तकनीकी, डा.भरत राज सिंह तथा डा. धर्मेन्द्र सिंह डीन, व डा.पीके सिंह, डा.हेमंत कुमार सिंह अन्य सभी विभागाध्यक्ष व शिक्षकगणो ने उनके चित्र पर कोरोना के नियमों का पालन करते माल्यार्पण किया तथा समारोह मे वेबिनार के माध्यम से जुडे सभी छात्र-छात्राओ व शिक्षकगणों ने भी अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।
डा0 सिंह ने अपने उद्बोधन में सर विश्वैश्वरैया जी के जीवनी तथा उनके द्वारा राष्ट्रहित में किये गये कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी तथा छात्र-छात्राओ को यह संदेश दिया कि उनके चरित्र और कार्यों को अपने जीवन में उतारे, जिससे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए भारतवर्ष को विश्वस्तर पर अग्रणी बनाया जा सके। इसी क्रम में, टाटा मोटर्स, लखनऊ शाखा द्वारा अभियंता दिवस पर डा0 भरत राज सिंह मुख्य-अतिथि, के रूप में आमंत्रित किया गया था, जहा पर डा. सिंह ने नवाचार पर बल देकर आत्म निरभर भारत दिशा मॆं कार्य करने की बात कही और एअर-ओ-बाइक काभी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्लांट हेड, ई. प्रमोद चौरसिया, ने मुख्य-अतिथि का स्वागत किया और इ. मोहन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में, श्री रबिंदर सिंह, मिस जसनीत राखेरा तथा 25-30 प्लांट के इंजीनियर्स उपस्थित रहे और डा. सिंह से एअर-ओ-बाइक क़े आविष्कार पर जानकारी ली।
